December 4, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

DM : त्योहार पर चौबीस घंटे बिजली पानी उपलब्ध कराएं

DM : त्योहार पर चौबीस घंटे बिजली पानी उपलब्ध कराएं

            उरई । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल उरई, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम व द्वितीय, अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान/जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों को आदेश किया है कि दिनांक 04.11.2021 को दीपावली, दिनांक 05.11.2021 को गोवर्धन पूजा एवं दिनांक 06.11.2021 को भाई दूज का पुनीत पर्व है और हिन्दु समुदाय द्वारा बड़ी धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है,

            इस दौरान जनपद में आम नागरिकों को बिजली एवं पानी 24 घण्टे उपलब्ध कराया जाना प्रशासनिक दायित्व है अत: जल संस्थान जल निगम एवं विद्युत विभाग से अपेक्षा की जाती है कि जनपद में पेयजल एवं विद्युत अपूर्ति अनवरत रूप से बनाये रखना सुनिश्चित करें साथ ही अधिशाषी अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त सफाई व्यवस्था त्योहारों के अवसर पर बनाये रखना सुनिश्चित करें।
error: Content is protected !!