गोरखपुर। शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर डीआईजी जे रवींद्र गौड़ ने शहर के उलमा-ए-किराम (मुस्लिम धर्मगुरुओं) से मुलाकात की। उलमा-ए-किराम ने तमाम मसले में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। गुफ्तगू के दौरान हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी ने गुस्ताख़े रसूल वसीम रिज़वी पर कार्रवाई की मांग उठाई। डीआईजी ने कहा कि ऊपर तक बात पहुंचा दी जाएगी। इस मामले में उचित कार्रवाई होगी।
डीआईजी ने उलमा-ए-किराम से शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने और शहर का माहौल खुशगवार बनाये रखने को लेकर सुझाव व सहयोग मांगा। जिस पर उलमा-ए-किराम ने हरसंभव सहयोग देने का वादा किया। मुलाकात के दौरान शहर काजी मुफ़्ती वलीउल्लाह, नायब काजी मुफ़्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी, मुफ़्ती मुनव्वर रज़ा रज़वी, दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद के सदर इकरार अहमद, हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक व ऑल इंडिया जमाते सलमानी ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाकिर अली सलमानी, कारी मोहम्मद अनस रज़वी, कारी अफ़ज़ल बरकाती आदि मौजूद रहे।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश