January 7, 2026

UP One India

Leading Hindi News Website

Demand to make Siswa a Tehsil : सिसवा तहसील की मांग - ‘बाजार बंदी’ को उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल ने दिया समर्थन

Demand to make Siswa a Tehsil : सिसवा तहसील की मांग – ‘बाजार बंदी’ को उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल ने दिया समर्थन

Demand to make Siswa a Tehsil, Demand for Siswa tehsil

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार को तहसील बनाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिबू खान द्वारा बाजार बंदी के लिए समर्थन मांगने पर आज शुक्रवार को सिसवा बाजार में उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने एक बैठक कर के सिसवा को तहसील बनाने के लिए ‘बाजार बंदी’ को अपना समर्थन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिबू खान को दिया।

प्रमोद जायसवाल ने कहा कि सिसवा बाजार के व्यापारियों एवं आम जन के वर्षों से मांग सिसवा बाजार को तहसील बनाने की प्रमुख मांग के लिए हम सब एक है हम सभी का मांग एक है इस भावना के साथ आज व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शिबू खान के तत्वाधान में सिसवा को तहसील बनाने के लिए मै प्रमोद जायसवाल जिला महामंत्री उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल अपना समर्थन देता हूं। सिसवा को तहसील बनाने के लिए जिस समय, जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं सभी व्यापारियों के साथ खड़ा मिलूंगा।

Demand to make Siswa a Tehsil : सिसवा तहसील की मांग - ‘बाजार बंदी’ को उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल ने दिया समर्थन

उन्होनें कहा कि हर व्यक्ति हर दल की सीमा को तोड़ कर एक लक्ष्य सिसवा को तहसील बनाने के लिए सिसवा के हर नागरिक को आगे आ कर मजबूती से इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एकजुट होना होगा।
इस बैठक में स्वर्णकार समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी, हरिराम भालोठिया, शिव जी सोनी, जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल जय प्रकाश भालोठिया, वैष्णो सोनी, अंकित केडिया, ईश्वर सोनी, राहुल रौनियार, राकेश्वर, जिलाध्यक्ष आई टी मंच व्यापार मंडल योगेश जायसवाल उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!