January 29, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Crime News: दवा लेने आयी महिला से दुष्कर्म

 

       जगदीशपुर-अमेठी। दवा लेने आई महिला से दुष्कर्म का मामला होने से क्षेत्र में लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया भुक्तभोगी महिला ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी है ।

Read More- पुलिस विभाग में 16 हजार आरक्षकों के पद रिक्त, 4 हजार पदों पर होगी भर्ती

 

                मोहनगंज थानाक्षेत्र की निवासी एक महिला कमरौली थाना क्षेत्र के रोड नम्बर चार पर  स्थित निजी डॉक्टर को दिखाने आयी थी  जहा महिला के गाँव के पास के युवक ने उसे घर छोडऩे के बहाने बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था कि कठौरा पानी टँकी के पास वहां पर उसके तीन अन्य साथी आ गए जहां महिला के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए चारो ने मिलकर सामूहिक दुराचार किया और मौके से फरार हो गए।

Read More- ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 11 प्रतिशत यादव वना सकता है मुख्यमंत्री तो 19 फीसदी मुसलमान क्यो नही

 

         वहाँ से छूटने के बाद महिला किसी तरह एक राहगीर की मदद से अपने घर पहुची व परिजनों को आप बीती बताई घटना की सूचना  महिला हेल्पलाइन पर दी। महिला हेल्पलाइन के कंट्रोल रूम से स्थानीय थाना जाने की बात कही।
          जहाँ से महिला को लेकर परिजन कमरौली थाने पहुंचकर घटना  की तहरीर दी है इस सम्बन्ध  में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पडताल कर आगे की कार्यवाही जा रही है।
error: Content is protected !!