जगदीशपुर-अमेठी। दवा लेने आई महिला से दुष्कर्म का मामला होने से क्षेत्र में लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया भुक्तभोगी महिला ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी है ।
Read More- पुलिस विभाग में 16 हजार आरक्षकों के पद रिक्त, 4 हजार पदों पर होगी भर्ती
मोहनगंज थानाक्षेत्र की निवासी एक महिला कमरौली थाना क्षेत्र के रोड नम्बर चार पर स्थित निजी डॉक्टर को दिखाने आयी थी जहा महिला के गाँव के पास के युवक ने उसे घर छोडऩे के बहाने बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था कि कठौरा पानी टँकी के पास वहां पर उसके तीन अन्य साथी आ गए जहां महिला के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए चारो ने मिलकर सामूहिक दुराचार किया और मौके से फरार हो गए।
Read More- ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 11 प्रतिशत यादव वना सकता है मुख्यमंत्री तो 19 फीसदी मुसलमान क्यो नही
वहाँ से छूटने के बाद महिला किसी तरह एक राहगीर की मदद से अपने घर पहुची व परिजनों को आप बीती बताई घटना की सूचना महिला हेल्पलाइन पर दी। महिला हेल्पलाइन के कंट्रोल रूम से स्थानीय थाना जाने की बात कही।
जहाँ से महिला को लेकर परिजन कमरौली थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पडताल कर आगे की कार्यवाही जा रही है।
जहाँ से महिला को लेकर परिजन कमरौली थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पडताल कर आगे की कार्यवाही जा रही है।



More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी