महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का कल महराजगंज जनपद में आगमन हो रहा है, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है। डीएम व एसपी ने आज शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सभी तैयारियों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कल जिले के निचलौल, नौतनवा और फरेंदा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे उसके बाद फरेंदा तहसील क्षेत्र में बृजमनगंज ब्लॉक के शाहाबाद में स्थित जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के बीच बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री वितरित करेंगे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है वहीं भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री के माध्यम से मदद दिलाने में जुटे हुए हैं।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है वहीं भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी बाढ़ पीड़ितों को मुख्यमंत्री के माध्यम से मदद दिलाने में जुटे हुए हैं।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी