लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में चुनावी कैंपेन के और थीम सांग व चुनावी अभियान के नारे ”यूपी फिर मांगें भाजपा सरकार” व मीडिया सेंटर का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमने जो कहा, सो कर के दिखाया और यह तब किया, जब सोच ईमानदार और काम दमदार है। न वंशवाद, न जातिवाद, न दंगा फसाद। सबको सुरक्षा और सबको संवृद्धि देने का भाव यह कोई पैदा कर सकता है, तो केवल भाजपा कर सकती है।
उन्होंने कहा कि भारत की आस्था का सम्मान नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से अविरल गंगा, निर्मल गंगा। भव्य और दिव्य कुंभ। राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। काशी विश्वनाथ धाम भी डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में करके दिखाया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश की बेटियों और माताओं को सुरक्षा का बेहतर वातावरण भी भाजपा सरकार ने दिया। जो माफिया सत्ता का शागिर्द बनकर गरीबों, व्यापारियों, संभ्रांत लोगों का जीना हराम करते थे। बहन-बेटियां जिन माफियाओं के कारण घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं, उन माफियाओं के घरों पर, उनकी अवैध और अनैतिक कमाई पर बुलडोजर चलाने का भी काम किया है। आज मैं इस बात को कह सकता हूं कि हमने जो कहा था, सो कर दिखाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित उपस्थित रहे।
CM Yogi ने कहा कि पांच वर्ष पहले हम अपने संकल्प के साथ आगे बढ़े थे, तब हमने राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मार्ग से अंत्योदय के मार्ग को प्राप्त करने का एक संकल्प लिया था। भाजपा सरकार ने उन सभी संकल्पों को पूरा किया। राष्ट्रवाद के मूल्यों पर बिना डिगे, बिना झुके, बिना हटे, वंशवादी और प्रदेश की परंपरागत जातिवादी राजनीति को खारिज करते हुए प्रदेश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की स्थापना में सरकार ने न केवल अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करके प्रदेश की आस्था को सम्मान दिया।
सुरक्षा के माहौल ने निवेश और रोजगार के सृजन को भी आगे बढ़ाया – CM
CM ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश ही कर सकता था कि जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहाद्र्र के लिए खतरा बने हुए थे और बाद में सत्ताधारी दल उनका आवभगत करते थे। आज उन्हीं दंगाईयों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर, उन्हीं दंगाईयों की सार्वजनिक संपत्ति की वसूली कर एक नजीर भी प्रदेश ने प्रस्तुत की है। प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण हमारी सरकार ने दिया। सुरक्षा के माहौल ने प्रदेश में निवेश और रोजगार के सृजन को भी आगे बढ़ाया। प्रदेश में एक बेहतरीन माहौल देने का कार्य न केवल निवेश की दृष्टि से, बल्कि बिना भेदभाव के प्रत्येक को सुरक्षा, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं हुआ।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश