महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के शाहाबाद पहुंचे और बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को राहत सामग्री वितरित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ पीड़ित अपने आप को उपेक्षित न समझें, सरकार उनके साथ खड़ी है। प्रत्येक गांव में नोडल अधिकारी लगाकर तीन दिन के भीतर राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं, फसलों के नुकसान का सर्वे कर अधिकारी किसानों को मुआवजा प्रदान करें।
Read More- आपदा के बीच 800 मीटर नाव चलाकर स्कूल पहुंची संध्या, सामने आई तस्वीर
उन्होने कहा कम्युनिटी किचेन के माध्यम से गांव में भोजन और जनरेटर आदि से लोगों को बिजली उपलब्ध करवाएं। बीमारियों के मद्देनजर पेयजल व स्वच्छता को लेकर कल से संयुक्त अभियान प्रत्येक जिले के गांवों में चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इन सभी कार्याे में स्थानीय विधायकों से सहयोग की अपेक्षा की।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन