लखनऊ । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। खास बात ये है कि लिफाफे पर प्रेषक का नाम, पता और मोबाइल नंबर भी लिखा है।
इससे पहले भी लखनऊ में धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र भेजे गए थे। देवेंद्र तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने आलमबाग कोतवाली में एफआइआर दर्ज की है। भेजे गए पत्र में देवेंद्र तिवारी को संबोधित कर लिखा है कि तुमने गौशाला और गौरक्षा के नाम पर हम लोगों को परेशान कर रखा है। इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। अगर नहीं सुधरे तो ऐसा हश्र करेंगे, जो किसी ने कभी किसी का नहीं किया होगा।
मेरा नाम मोहम्मद अजमल है, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आज से तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री के पास सुरक्षा रहती है नहीं तो उन्हें भी उड़ा दिया होता। पत्र भेजने वाले ने गौशाला का सर्वे बंद करने की बात लिखी है। आरोपित ने रंजीत बच्चन और कमलेश तिवारी हत्याकांड का भी जिक्र किया है और लिखा है कि इन दोनों की तरह तुम्हारी भी हत्या कर देंगे।
किसान नेता समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का पत्र मिलने के बाद से पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।


More Stories
Gorakhpur News – बच्चों को सिखाया गया दरगाह व कब्रिस्तान में हाजिर होने का सही तरीका
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज की NSS इकाई ने सड़क सुरक्षा पर निकाली यातायात जागरूकता रैली
Maharajganj News – DM की अध्यक्षता में खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश