February 4, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Breaking News: प्रदेश में अलर्ट – स्क्रब टायफस ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

 

       भोपाल । मध्य प्रदेश में स्क्रब टायफस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के कई जिलों में स्क्रब टायफस के मरीज मिलने के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि स्क्रब टायफस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है।  स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही इलाज को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है। प्रदेश के कई जिले जैसे रायसेन, सतना, नरसिंहपुर, कटनी और दमोह में इस बीमारी के मरीज मिले हैं।

 

              दरअसल इसकी शुरुआत बुखार और शरीर पर चकत्ते पडऩे से होती है। आगे चलकर यह शरीर के नर्वस सिस्टम, दिल, गुर्दे, श्वसन और पाचन प्रणाली को प्रभावित करता है। बुखार के पीडि़तों में निमोनिया, इंसेफलाइटिस, ऑर्गन फेलियर और इंटर्नल ब्लीडिंग के साथ ही एक्यूट रेसपिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम का खतरा रहता है। हालांकि यह बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलती।

 

           वहीं सावधानी के लिए घर के आस-पास घास या झाडिय़ां न उगने दें। हमेशा साफ और फुल कपड़े पहनें और देखते रहे कि आस पास जलजमाव न होने दें। खेतों में काम करते समय हाथ व पैरों को अच्छे से ढंक कर रखें।
error: Content is protected !!