February 4, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Breaking News: जनता का हीरो बना सरकार का विलेन? Sonu Sood के घर पढ़ा आयकर विभाग का छापा

   

        मुम्बई। कोरोना काल मे जिस आदमी को लोग अपना मसीहा कह रहे थे, उस आदमी को सरकार ने एक तरह से विलेन घोषित कर दिया है. उनके घर पर आयकर विभाग का सर्वे हो रहा है. कुल छह जगहों पर IT डिपार्टमेंट सर्वे कर रहा है. अब इसके पीछे क्या है कारण?, जिस वजह से आयकर सर्वे कर रहा है.
          बॉलीवुड अभिनेता Sonu Sood के 6 जगहों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे चल रहा है. इन जगहों पर आईटी की टीम क्यों सर्वे कर रही है, इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है.     
         लेकिन बताया जा रहा है कि सोनू सूद से जुड़ी अकाउंट बुक, इनकम, खर्च और फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स की छानबीन में डिपार्टमेंट जुटा हुआ है.
error: Content is protected !!