March 13, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Breaking News: गणेश विसर्जन के दौरान विवाद, तीन लोगों को मारा चाकू, दो आरोपी गिरफ्तार

        रायपुर। गणेश विसर्जन के दौरान मामुली विवाद पर तीन लोगों को चाकू मारकर चोट  घायल कर देने की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More- जाने कैसे एक मजदूर बन गया 37 लाख का मालिक

             मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गातापारा रायपुर डोमललाल साहू 40 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 21 सितंबर को रात 8.30 बजे गांव के तालाब में गणेश विसर्जन हो रहा था जिसे देखने उसका भाई चेतन साहू गया था ,इसी दौरान गांव के समीर टण्डन व नमन भारती उर्फ हनी ने प्रार्थी के भाई को धक्का देकर हटने बोला इस पर दोनों के बीच विवाद होने लगा तब समीर व नमन भारती ने हत्या करने की नियत से प्रार्थी के भाई के पेट में चाकू मार दिया। बीच बचाव करने पर छन्नू पाल व हेमंत तारक के उपर भी चाकू से वार कर दिया। इससे तीनों को चोट लगी है।

Read More- Breaking: सिसवा नगर पालिका परिषद का दो माह के अन्दर कराया जाए चुनाव – सर्वोच्च न्यायालय 

           मामले की रिपोर्ट पर अभनपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।
error: Content is protected !!