तमिलनाडु। कुन्नूर के घनें जंगलों में आज बुधवार को सेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गयी, जनरल बिपिन रावत के बार में जानकारी देते हुए एयरफोर्स ने ट्वीट कर कहा- गहरे अफसोस के साथ अब यह पता चला है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है”।
बताते चले कुन्नूर के घनें जंगलों में आज बुधवार की दोपहर लगभग 12ः20 बजे सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (ब्क्ै) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे।
हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था, हेलिकॉप्टर तब क्रैश हुआ, जब वह लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था।


More Stories
मकर संक्रांति से जागेंगे सदियों से उपेक्षित मंदिर, सनातन सेना शुरू करेगी पुनः जीवनद्वार अभियान
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं