महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर बार्डर से गुरूवार की देर शाम बिना पासपोर्ट व वीजा के नेपाल से भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करने वाली उज्बेकिस्तानी की दो महिलाओं के साथ प्रवेश कराने वाले नौतनवा व गोरखपुर के रहने वाले दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियां इन से पूछताछ में जुटी हुई हैं, पकड़ी गयी महिलाओं ने अपना नाम रूसाना सुलटोन्यूव व इमिनोवा मावलूदा बताया।
इस मामले में इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय ने बताया कि दो संदिग्ध उज्बेकिस्तान की महिलाएं सरहद पार कर भारतीय गांव रघुनाथपुर में पकड़ी गई हैं। महिलाओं के पास कोई वीजा पासपोर्ट नहीं है। पुलिस ने उन्हें भारत में प्रवेश कराने की कोशिश कराने वाले गोरखपुर जिले के सहजनवां निवासी शादाब आलम व नौतनवां थानाक्षेत्र के मुड़िला निवासी शमशुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इन दोनों ने महिलाओं को वाहन भी उपलब्ध कराया था। पुलिस ने कहा कि इनका वाहन सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी