November 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Air India Sale : Air India खरीदने के लिए TATA Sons ने लगाई बोली, बना सबसे बड़ा दावेदार

   

एयर इंडिया खरीदने के लिए टाटा संस ने लगाई बोली, बना सबसे बड़ा दावेदार

       नयी दिल्ली ।  सरकार ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपनी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी और उसकी सहायक संयुक्त उपक्रम एआईएसएटीएस में 50 फीसदी हिस्सेदारी टाटा संस को बेचने के लिए आज शेयर खरीद करार पर हस्ताक्षर किये।
         विनिवेश एवं लोक संपदा प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने आज ट्विटर पर यह जानकारी दी। टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई टेलेस प्राइवेट लिमिटेड एयर इंडिया को खरीदने के लिए सफल बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी थी। सरकार ने 12906 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य रखा था जबकि टाटा संस की इकाई ने इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगायी थी।
            एयर इंडिया को खरीदने के लिए लगायी गयी वित्तीय बोली के अनुसार टाटा संस एयर इंडिया के 15300 करोड़ रुपये का ऋण चुकायेगा और 2700 करोड़ रुपये नकद सरकार को देगा। इस सौदे के दिसंबर 2021 तक पूर्ण होने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!