Aadhaar Card Holder Should Be Careful, Voter ID And Aadhaar Card link, Aadhaar Card link, myaadhar, PVC Aadhaar Card, abha card, eb aadhar link, pm kisan ekyc, pm kisan kyc, pm kisan status 2022 check aadhar
Aadhaar Card Holder Should Be Careful: Aadhaar card holder should be careful! Know how your bank account can be empty due to your small mistake
लगभग हर एक काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, सिम कार्ड लेना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, राशन कार्ड बनवाना हो, गाड़ी खरीदने में, अपनी पहचान बताने में आदि कामों के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी है। इसलिए लगभग सभी लोगों के पास ये आसानी से मिल जाएगा, लेकिन आप शायद ये नहीं जानते कि आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आपके आधार कार्ड के जरिए आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है? इसलिए अगर आप चाहें तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आधार कार्ड से होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
आधार कार्डधारक इन बातों का रखें ध्यान
- आप अगर अपने ई-आधार कार्ड को किसी साइबर कैफे से डाउनलोड कर रहे हैं या फिर किसी ऐसे सिस्टम से जिसका इस्तेमाल अनजान व्यक्ति भी करते हैं। तो ऐसा न करें, क्योंकि ऐसा करने से आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसलिए यहां से डाउनलोड न करें।
- किसी ऐसे व्यक्ति को कभी अपने आधार कार्ड की ऑरिजनल कॉपी या फोटोकॉपी न दें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे भी आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है और आप परेशानी में पड़ सकते हैं।
- अगर आपको किसी को आधार कार्ड की कॉपी किसी काम से देनी पड़ रही है, तो उसमें वो चीज लिख दें। ताकि कोई उसका इस्तेमाल किसी दूसरे काम में न कर सके।
- आप अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए आधार पर मास्क्ड करवा सकते हैं। इसमें होता ये है कि आधार कार्ड के 12 अंकों के शुरुआती 8 अंक नहीं दिखते, जिससे ये सुरक्षित हो जाता है।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट