सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधान सभा से 2017 के चुनाव में बसपा के विधान सभा चुनाव लड़ने वाले राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने बसपा से त्यागपत्र दे दिय है। अब यह किस पार्टी में जाएंगे इस का खुलासा नही हो सका है।
बताते चले राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने वर्ष 2017 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सिसवा विधान सभा से चुनाव लड़ा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा, आज जो खबरें सामने आयी है काफी चौकाने वाली है क्यों कि राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने बसपा से त्यागपत्र दे दिया है, त्यागपत्र की कॉपी उन्होनें राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेज दिया है।
राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने यूपी वन इंण्यिा से कहा कि हमने बसपा से त्यागपत्र दे दिया है, इस सवाल पर कि अब किस पार्टी में जा रहे है तो उन्होनें कहा समय बताएगा, धैर्य रखे कुछ दिनें में सब साफ हो जाएगा।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक