January 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

चाय पीने के 10 मिनट बाद क्या होता है जान कर चौक जाओगे | UP ONE INDIA

चाय पीने के 10 मिनट बाद क्या होता है जान कर चौक जाओगे

         चाय की खूबियों के निभाने वाले तारीख भी बहुत हैं परंतुु यदियह देखा जाए कि शरीर में क्या बदलाव होता है।
गर्म चाय लेकिन ठंडा शरीर
         हम देखे तो चाय पीने के बाद चाय नाम बता गर्म होती है परंतु उसको हम तो उसको पीने के बाद हमारा शरीर हल्का ठंडा हो जाता है यही कारण है कि चाय गरम एवं शरीर ठंडा रहता है यह आप आजमा सकते हो  चाय गरम होने के पश्चात भी हमारा शरीर ठंडा रहता है अत: यह प्रभाव डालता है आता है 10 से 5 मिनट के अंदर यह अपना फर्क बताता है  पता है यह चाय का प्रभाव है जो शरीर पर प्रभाव डालता है चाय पीने के 10 मिनट के अंदर यह होता है।
           ब्रिटिश साइंटिस्ट ने इस मामले में रिसर्च की और थर्मामीटर सीने पर जांचने पर यह पाया गया कि एक गर्म दिन में कोल्ड ड्रिंक पीने पर जीरो पॉइंट 5 डिग्री शरीर का तापमान कम हो जाता है लेकिन सिर्फफ 9 मिनट के अंतर्गत डीपी जाए तो तापमान जीरो पॉइंट डिग्री तक बढ़ जाता है आता यह कहा जा सकता है किजितनी अधिक गर्म चाय होगी हमारा  उतना ही ज्यादा ठंडा पड़ेगा, चाय पीने के कुछ देर बाद लगेगी प्यास 10 मिनट से 30 मिनट के अंदर
           यह कुछ लोगों के साथ तुरंत होता है और कुछ लोगों के लिए थोड़ी देर बाद लेकिन चाय पीने के बाद प्यास लगती है वैसे तो चाय बहुत हाइड्रिडिक ड्रिक है क्योंकि इसमें शक्कर एसिड आदि सब होता है लेकिन फिर भी शरीर के साथ कुछ ऐसा रिएक्शन होता है कि प्यास लगी इसीलिए चाय पीने के बाद प्यास लगती है।
दिन भर में ज्यादा चाय पीने से नुकसान
              सोशल मीडिया पर इस बारे में बहुत बहस चलती थी कि है कि चाय की नेशनल ड्रिंकिंग घोषित कर देना चाहिए चाय पीने वाले लोगों में किस तरह की सोच में बदलाव देखता है वह भी सोचने वाली बात हैै इसकालगातार प्रयोग करने से हानि प्रद हो सकती है यह शरीर में बहुत भारी मात्रा में जगह को कहती है एवं यह एक बहुत ही भारी पिए के रूप में लिया जाता है।

error: Content is protected !!