सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका के सबया से ग्राम भोतियाही सडृक निर्माण में ठेकेदार की मनमानी से किसान परेशान है, सड़क के दोनों तरफ से मनमाने ढ़ंग से जेसीबी मशीन से मिट्टी निकाली जा रही है, जब किसान विरोध कर रहे है तो ठेकेदार द्वारा जेल भेजने की धमकी दी जा रही है, वही अधिकारी पूरी तरह चुप्पी लगाये हुए है।
बताया जाता है कि सिसवा नगर पालिका के सबया से ग्राम भोतियाही तक पिच सड़क के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है, ऐसे में सड़क पर मिट्टी भराई के लिए ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए सड़क के दोनों तरफ किसानों की कृषिगत भूमि से 6 से 8 फिट गहराई तक जेसीबी से मिट्टी निकाली जा रही है। जब कि खेतों से सड़क खुद ही लगभग 4 फिट उंचा है, किसानों द्वारा जब विरोध किया जा रहा है तो ठेकेदार जेल भेजने व प्रशासन का भय दिखाकर जेसीबी से मिट्टी निकाल रहा है। यही नही ठेकेदार हल्के के सिपाहियों से डराया जा रहा है।
किसानों का कहना है कि सड़क तो खेतों से 4 फिट उंचा है ही फिर भी रात होने पर ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन से जबरन मिट्टी निकाली जा रही है ऐसे में खेतों फसलों को नुकसान तो पहुंचाया ही जा रहा है अब हम खेतों में कैसे जाएंगे, खेतों में बुआई नही हो पायेगी, इसकी शिकायत अधिकारियों से की जा रही है तो कोई कार्यवाही नही की जा रही है, कोठीभार पुलिस तो सुन भी नही रही है।


More Stories
Maharajganj News : बेटियों की सफलता को मिला मान – DM ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं को डेमो चेक पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Maharajganj News – DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नगरपालिका परिषद सिसवा की बैठक, DM ने की कार्ययोजना की समीक्षा
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन