जालना-जयपुर। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ) महाराष्ट्र तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अठारह आलिमों/ इमामों को एक ही साथ 2 जून को जालना शहर में सुबह 9 बजे क़ाज़ी का नियुक्ति पत्र देगा, जिसकी मोकम्मल तैयारी हो चुकी है। साथ ही रात में एक विशाल जलसे का आयोजन किया जाएगा जिसमें पच्चास से अधिक संख्या में आलिमों/ इमामों के शामिल होने की संभावना है।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के जालना शहर के क़ाज़ी हज़रत मौलाना क़ाज़ी अल्लाह बख़्श अमजदी ने बताया कि जालना में गुरुवार 2 जून को सुबह 9 बजे सभी नये क़ाज़ियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा और ईशा की नमाज़ के बाद एक विशाल और ऐतिहासिक सुन्नी इज्तिमा बनाम उर्से हुज़ूर सदरूश्शरिया व हुज़ूर ताजुश्शरिया का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेहमाने खुसूसी, राजस्थान से ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के चेयरमैन, हमदर्दे क़ौम व मिल्लत, हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी, जीएएफ के कानपुर शहर के क़ाज़ी, औलादे हज़रत अबू बक्र सिद्दीक़, हज़रत क़ाज़ी अकरम रज़ा मदनी, जीएएफ कर्नाटक के सरपरस्त, आध्यात्मिक गुरु, हज़रत सूफ़ी तालिब अतहरूल क़ादरी, जीएएफ के मालेगांव शहर के क़ाज़ी, आध्यात्मिक गुरु, हज़रत मौलाना क़ाज़ी महमूदुल हसन रज़वी आदि की तक़रीरें होंगी।
जालना शहर के क़ाज़ी हज़रत मौलाना क़ाज़ी अल्लाह बख़्श अमजदी ने बताया कि सुबह और रात के प्रोग्राम में हज़रत क़ाज़ी मोहम्मद आरिफ रज़ा, हज़रत क़ाज़ी वसीम रज़ा हशमती, मुफ्ती गुलाम नबी अमजदी, हज़रत क़ाज़ी अब्दुल अलीम, हज़रत क़ाज़ी मोहम्मद सादिक़, हज़रत क़ाज़ी जलालुद्दीन, हज़रत क़ाज़ी मुजाहिद रजा, हज़रत क़ाज़ी मोहम्मद मुश्ताक़, हज़रत क़ाज़ी इमरान रज़ा, हज़रत क़ाज़ी आबिद रज़ा, हज़रत क़ाज़ी कलीम रज़ा, हज़रत क़ाज़ी मिर्ज़ा अतहर, हज़रत क़ाज़ी दाऊद रज़ा, हज़रत क़ाज़ी कैसर रज़ा, हज़रत क़ाज़ी यासीन, हज़रत क़ाज़ी अब्दुल जब्बार, हज़रत क़ाज़ी मोहम्मद रमज़ान, हज़रत क़ाज़ी अब्दुल गफ्फार आदि की विशेष भागीदारी रहेगी। जलसे की अध्यक्षता रेहान रज़ा करेंगे और ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह भी तशरीफ़ ला रहे हैं।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट