सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधानसभा ( siswa assembly ) से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा, पार्टी किस को अपना टिकट देगी यह तो पार्टी को घोषणा करना है और अब तक भाजपा ने किसी की अधिकारिक रूप से घोषणा नही किया है लेकिन पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों के नाम खुब वायरल हो रहे है।
बताते चले सिसवा विधान सभा से भाजपा के वर्तमान विधायक सहित टिकट के लिए कई दावेदार मजबूती के साथ पार्टी में दावेदारी कर रहे है, ऐसे में जहां लगातार जनसम्पर्क कर लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हुए है वही टिकट किस को मिला या मिल रहा है, यह अफवाहें पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में खुब तैर रही है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
भाजपा ने अबतक कोई अधिकारिक घोषणा तो नही किया है कि सिसवा विधानसभा से उसका उम्मीदवार कौन होगा लेकिन समर्थकों में इस बात की लेकर चर्चांएं जरूर उठापटक कर रही है कि किसको टिकट मिलेगी और किसको नही मिलेगी।
पिछले कई दिनों से अलग-अलग लोगों के नाम चर्चाओं में आते जा रहे है, सोशल मीडिया पर किसी दिन किसी को तो दूसरे दिन किसी दूसरे को टिकट मिलने की अफवाहें इस समय खुब चल रही है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग