February 3, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

2 माह की जगह 1 माह का गरीबों को दिया जा रहा राशन, दुकान संचालक कर रहे मनमानी, खाद्य अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई

    अंबाह। शासन एक तरफ गरीबों को पर्याप्त मात्रा में राशन वितरण कर रहा है। जिससे गरीबों को परेशानी न हो, वहीं दूसरी ओर उचित मूल्य दुकान संचालक एवं सोसायटी संचालक मनमानी करने में लगे हुए हैं, और गरीबों को एक माह का राशन वितरण किया जा रहा है। समस्या को लेकर कईबार खाद्य अधिकारियों को अवगत कराया गया है। बावजूद इसके कार्रवाई को लेकर अनदेखा किया जा रहा है। इसका मुख्य कारण अधिकारियों की सांठगांठ होना बताया गया है।  
    बता दें कि उचित मूल्य की दुकान खडियाहार एवं मोहनपुरा में गरीबों को दो माह का राशन वितरण होना है, लेकिन संचालक गरीबों को एक माह का राशन वितरण कर रहे हैं। वहीं हितग्राही रामा देवी, पुष्पा देवी, रामकरन सिंह, हनुमान, शंकर लाल ने बताया कि हर सोसायटी एवं उचित मूल्य की दुकान पर दो माह का राशन वितरण हो रहा है, लेकिन हमें एक माह का राशन दिया जा रहा है। जब हम पूंछते हैं, तो वितरण संचालक उल्टा सीधा बोलता है, और कहता है लेना है तो ले जाओ नहीं यह भी नहीं दिया जाएगा। गरीबों ने समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!