March 13, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

टूटे दिल एक हो जाए पुलिस करती रही प्रयास लेकिन…

 

          महराजगंज। पति और पत्नी का संबंध सात जन्मों तक होता है लेकिन यहां तो एक जन्म भी नही चला पाया, दो दिल एक हो जाए इस लिए पुलिस के अघिकारी भी घंटों प्रयास करते रहे लेकिन सफलता उन्हे भी नही मिली, जब कि पति अपनी पत्नी के हर बात को मानने के लिए तैयार था लेकिन पत्नी पति के साथ जाने से इंकार करती रही।
  बताया जाता है कि फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदित पुर के नेपाली टोला निवासीनी युवती की शादी सिद्धार्थनगर के ग्राम पंचायत दूल्हा सुमाली टोला फसादीपुर निवासी दुर्गेश गुप्ता पुत्र हरीश चंद गुप्ता के साथ हुई थी। आपसी मतभेद के कारण दोनों में सहमति से एक साथ न रहने का मामला प्रकाश में आया, जिसके बाद परिवारिक परामर्श केंद्र पर दोनो विवाहित जोड़ों को मिलाने के लिए सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे के द्वारा कई घंटो तक अथक प्रयास किया गया, जिसके बाद भी लड़की लड़के के घर जाने के लिए तैयार नही हुई। युवक अपनी पत्नी की हर शर्त मानने को तैयार है। क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया की ऐसे कई वैवाहिक परिवारिक मामले सुलझाए हैं, लेकिन इस मामले में कई घंटों तक समझाने का अथक प्रयास किया गया, युवक व उसके परिजन युवती की हर एक शर्त मानने को तैयार है लेकिन युवती अपने पति के साथ जाने से इंकार कर रही है। जबकि लड़का पक्ष के लोग और लड़का लड़की को साथ ले जाने की जिद कर रहा है। वह अपने साथ ले जाना चाहता है और अपनी कमियों को दूर करना चाहता है।

error: Content is protected !!