March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

CM पुष्कर सिंह धामी से मिले सीडीएस जनरल विपिन रावत, राज्य से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री से की चर्चा

 

     देहहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को सांय मुख्यमंत्री आवास में सीडीएस जनरल विपिन रावत ने भेंट की। उन्होंने राज्य से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की।
        इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.सन्धु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी,  आनन्द वर्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, ले0जनरल हरिन्दर सिंह, कमाण्डेंट आईएमए मेजर जनरल संजीव खत्री, जीओसी उत्तराखण्ड सब एरिया मेजर जनरल राहुल आर0 सिंह, ले0ज0 (से0नि0) जेएस नेगी, मेजर जनरल (से0नि0) जीएस रावत, मेजर जनरल (से0नि0) आनन्द रावत आदि भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!