October 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

महराजगंजः 6 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज

                

महराजगंजः 6 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज

महराजगंज। विधानसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को जमा नामांकन पत्रों की जांच हुई, इस दौरान 65 उम्मीदवारों में से 6 उम्मीदवारों का नामांकन किसी न किसी कमी के कारण खारिज हो गया।
     16 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिया जाएगा, इसी दिन उम्मीदवार को चुनाव चिंह का आवंटन किया जाएगा, चुनाव चिंह मिलने के बाद ही पता चलेगा कि कुल कितने उम्मीदवार चुनाव लग सकेंगे, नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कलेक्टर परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
सिसवा विधानसभा क्षेत्र
     16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया था, जिसमें 6 निर्दलीय उम्मीदवार रहे, जांच के बाद सिसवा विधानसभा ़क्षेत्र में 2 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज हो गया।
 पनियरा विधान सभा क्षेत्र
     18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया था, जिसमें 8 निर्दलीय रहे, पनियरा विधानसभा क्षेत्र में 4 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज हो गया।
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र
     10 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किया था, जिसमें 3 निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जांच में सभी के नामांकन पत्र सही पाया गया।
 फरेंदा विधानसभा क्षेत्र
       9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया था, इसमें से 1 निर्दल उम्मीदवार का नामांकन पत्र था, जांच में यहां सभी उम्मीदवरों का नामांकन पत्र सही पाया गया।
महराजगंज सदर विधानसभा
     12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया था, जिसमें 1 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। नामांकन पत्रों की जांच में सभी के पर्चे वैध पाए गए।
सिसवा में इनका खारिज हुआ

      रघुवंश मणि- लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास)
      दिग्विजय- भारतीय नवक्रांति पार्टी      
पनियरा में इनका खारिज हुआ
      मौसमे आलम- निर्दल
      जय प्रकाश- निर्दल
       रामप्रीत- निर्दल
       बृजेश- निर्दल
डॉ. पंकज वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी-एडीएम
          सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें पनियरा विधानसभा क्षेत्र के 4 नामांकन पत्र व सिसवा विधानसभा क्षेत्र के 2 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। इन उम्मीदवारों के शपथ पत्र में कमियां थी।

error: Content is protected !!