February 4, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ का खतरा, अगले 12 घंटों के दौरान हो सकता है और तेज

चक्रवाती तूफान 'शाहीन' का खतरा, अगले 12 घंटों के दौरान हो सकता है और तेज

           नईदिल्ली। पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ अगले 12 घंटों के दौरान और तेज हो सकता है.  मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान शाहीन के आज देर रात तक या कल सुबह तक खतरनाक रूप लेने की आशंका है. हालांकि भारत में इसका ज्यादा असर नहीं होगा. आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के अनुसार, सिस्टम भारतीय तट से दूर जा रहा है.
             उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान शाहीन आज उत्तर अरब सागर के मध्य भागों में लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. जिससे अगले 36 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम और मकरान तट (पाकिस्तान) की ओर बढऩे की संभावना है. लेकिन इस दौरान कच्छ और सौराष्ट्र में तेज बारिश हो सकती है.
               वहीं मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा कि चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ के आगे के कारण सात राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गुजरात में बहुत तेज बारिश होगी. मालूम हो कि चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ की शुरूआत 26 सितंबर को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में हुआ था. इसका विकास चक्रवात गुलाब के आने के बाद हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई.
              आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 29 सितंबर को कहा कि आने वाले कुछ दिनों में कई राज्यों में तेज बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि वे एक दुर्लभ घटना देख रहे हैं क्योंकि मौसम प्रणाली एक और चक्रवाती तूफान उत्पन्न कर सकती है. वहीं गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, कुछ स्थानों पर तेज तो कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश होने की भी संभावना है.
             मौसम विभाग के अनुसार गुजरात क्षेत्र, दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में अलग-अलग स्थानों पर चक्रवाती तूफान के कारण बहुत तेज बारिश होने की संभावना है. साथ ही उत्तरी कोंकण में अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश हो सकती है.

error: Content is protected !!