February 4, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बनी श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव

             बुलन्दशहर। पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाली पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कंधों पर नये पद के अशोक स्तंभ लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
      जनपद बुलंदशहर में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सिकंद्राबाद श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव को वरिष्ठता के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर आज दिनांक 01.10.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री संतोष कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन पाने वाली पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव के कंधों पर नये पद के अशोक स्तंभ लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की गई।
   श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव एक ईमानदार छवि की अधिकारी है, आम आदमी की फरियाद सुनना और उसको प्राथमिकता से न्याय दिलाना उनकी नियति में शामिल है।

error: Content is protected !!