September 20, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद तो कई का रूट बदला

 

             नई दिल्ली। नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर आज तड़के करीब चार बजे अंबियापुर-रूरा स्टेशन के बीच अचानक मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे इस रूट पर अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। जिससे कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं तो वही कई गाड़ियों का रूट बदल दिया गया, दुर्घटना के बाद सभी स्टेशनों को मैसेज दिया गया कि अप और डाउन की सभी ट्रेनें जहां-तहां रोक दी जाएं। ट्रैक ठीक करने का काम किया जा रहा है। रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं।
     मिली जानकारी के मुताबिक लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो मालगाड़ी के वैगन की आपस में टकरा गए। जिसमें 3 वैगन पास से गुजरी दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन की पटरियों पर जा गिरे। वहीं, 5 वैगन दूसरी ओर तालाब में जा गिरे। लोको पायलट व गार्ड ने तुरंत घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। हादसे की जानकारी होते ही नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। वहीं, जीआरपी के साथ रेलवे स्टाफ और तकनीकी टीम रेलवे ट्रैक को ठीक करने में जुट गए हैं।

error: Content is protected !!