February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

शॉट्स पहनकर दुबई में घूमती नजर आई हेली दारूवाला, पिंक टॉप में दिखी हॉट

   

शॉट्स पहनकर दुबई में घूमती नजर आई हेली दारूवाला, पिंक टॉप में दिखी हॉट

            दर्शन रावल के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी अभिनेत्री हेली दारूवाला को तो आप जानते ही होंगे . बता दें कि यह अभिनेत्री ज्यादा टेलीविजन सीरियल में नहीं नजर आती है लेकिन आज अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही है,

            आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टिंग के साथ-साथ इस अभिनेत्री की फैशन सेंस वाकई में लाजवाब है अगर हम इनको टेलीविजन की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री के है तो भी कुछ गलत नहीं होगा. आपको बता दें कि फिलहाल तो हेली दारूवाला दुबई में छुट्टियां मना रही है हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें वह शॉट्स पहने हुए नजर आ रखी है और पिंकी टॉप में वो काफी हॉट और ग्लैमरस लग रही है.
            हेली दारूवाला टेलीविजन की पुरानी अभिनेत्रियों की गिनती में आने लगी हैं। पिछले लंबे समय से वे टेलीविजन पर सक्रिय हैं और अलग-अलग तरह के किरदार निभाती हुई आई हैं। 2011 में उन्होंने स्टार प्लस के एक लोकप्रिय नाटक से करियर की शुरुआत की थी। पिछले दिनों नागिन सीरियल में भी उन्होंने देखा गया था। हेली सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपने एक से बढ़कर एक लुक्स की तस्वीरें डालती रहती हैं। पारंपरिक, वेस्टर्न या कोई भी अन्य पहनावा हो, वे उसे बखूबी कैरी करना जानती हैं।
              उन्होंने इमली के रूप में अमोल पालेकर की कॉमेडी फिल्म दम काटा (2007) में सहायक भूमिका के साथ बॉलीवुड फिल्म की शुरुआत की। उन्होंने स्टार प्लस के शो लव यू जि़ंदगी (2011) से नेहा के रूप में अपने टीवी करियर की शुरुआत की, जो शाहिद कपूर और करीना कपूर अभिनीत फिल्म जब वी मेट पर आधारित थी।

error: Content is protected !!