February 3, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

थप्पड़ मारा तो बदमाशों नें तलवार से हाथ का पंजा काट कर लिया बदला

 

           इंदौर। छह बदमाशों ने थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए एक युवक के हाथ पर तलवार मार दी, जिससे उसकी कलाई कट गई। पुलिस खुड़ैल ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना देवगुराडिय़ा के पास की है।
       बताया जा रहा है कि दो माह पहले आरोपी समीर लाला निवासी आजाद नगर से किराना व्यापारी फरहान रियाज निवासी पत्थर मुंडला का युवती को लेकर विवाद हो गया था। व्यापारी ने उसे गलत हरकत करने से रोका था। इस बीच, फरहान ने समीर को थप्पड़ मार दिया था। तब समीर यह कहकर चला गया था कि तुम्हे समय आने पर ठीक कर दूंगा। गत रात आठ बजे देवगुराडिय़ा पंप के पास समीर को फरहान दिखाई दिया। समीर यहां अपने पांच साथियों के साथ हथियार लेकर मौजूद था। फरहान को उन्होंने रोका और हाथ पर तलवार मार दी, जिससे उकसी कलाई कट गई। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस 108 को सूचना दी। फरहान के भाई इमरान की शिकायत पर पुलिस ने समीर सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।  

error: Content is protected !!