March 16, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

ATM कार्ड बदलकर करते थे फ्रॉड, पुलिस ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार

            संत कबीर नगर। जनपद के कोतवाली थाना पुलिस को एटीएम फ्राड करनेबवालो पर शिकंजा कसने में  बड़ी कामयाबी मिली है।
सीओ सदर अंशुमान ने बताया कि जौनपुर जनपद के रहने वाले ये चारों युवक एटीएम में जाकर खड़े हो जाते थे और भोलेभाले लोगो को सहायता करने का झांसा देकर कार्ड बदल लेते थे और उनका पिन जानकर पैसा उड़ा लेते थे।मुखबीर की सटीक सूचना पर उनके वाहन के बारे में जानाकरी मिली थी जिसका इस्तेमाल ये अपराध करते वक्त करते थे , वाहन को ट्रेस कर इन्हें पकड़ा जा सका।
     इनके कब्जे से पुलिस को विभिन्न बैंकों के 41 एटीएम कार्ड, 7 एंड्रॉयड फोन, 17 हज़ार 6 सौ  पचास रुपये , व एक मारुति एस्प्रेसो चार पहिया वाहन पुलिस को मिला
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में दीपक ,मो हासिम,पंकज गौतम, सज्जन भारती, है ये सभी जनपद जौनपुर के निवसी है।

error: Content is protected !!