मथुरा। जनपद में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का शव थाना हाइवे क्षेत्र के गांव धनगांव में कूऐं से मिला जबकि युवक का शव थाना यमुनापार क्षेत्र में गांव ईशापुर के समीप बने दुर्वासा ऋषि मंदिर के समीप मिला। पुलिस मान कर चल रही है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फैंका गया है। शव की पहचान विशन का गंज निवासी 20 वर्षीय सूनी पुत्र विजय की रूप में की गई है। शव के पास से ताश की गड्डी और नशे का इंजेक्शन भी मिला है।
वहीं थाना हाइवे क्षेत्र के गांव धनगांव में सोमवार की सुबह सनसनी फैल गई। हर कोई युवती की मौत हो लेकर चर्चा कर रहा था। सोमवार की सुबह गांव के बाहर बने कूआं पर प्रतिदिन की तरह गांव की महिलाएं पानी लेने के लिए पहुंची थीं। जैसे ही उन्हों ने कूआं में झांक कर देखा उनके होश उड गए। कूआं में एक युवती का शव पडा हुआ था। कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई। हर कोई कूंआ की ओर दौड पडा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस और डायल 112 को दी। सबसे पहले डायल 112 की गाडी घटना स्थल पर पहुंच गई। थाना हाइवे पुलिस के अलावा सीओ रिफाइनरी भी युवती का शव कूआं में पडा होने की सूचना मिलने के बाद गांव पहुंच गए और ग्रामीणों से जानकारी की। पुलिस ने शव को कूआं से बाहर निकाला तो युवती की पहचान गांव की 18 वर्षीय रीना के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोट आने के बाद मामले की जांच की दिशा तय होगी।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग