November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

धराधाम इंटरनेशनल द्वारा जलयान में हुआ कलाकारों का सम्मान

धराधाम इंटरनेशनल द्वारा जलयान में हुआ कलाकारों का सम्मान

            गोरखपुर। मानव समेत सम्पूर्ण जीवधारियों के लिए सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण प्रदूषण एवं कोरोना काल में जीवन की सांस रूपी डोर को तोड़ने वाली आक्सीजन की कमी की समस्या को जन मानस के समक्ष प्रस्तुत कर इस समस्या के समाधान पर आधारित धराधाम इण्टरनेशनल के बैनर तले निर्मित डाक्यूमेंट्री फिल्म आक्सीजन की सफलता से प्रेरित होकर इस फिल्म में विभिन्न माध्यमों से अपना समय और सहयोग प्रदान करने वाले कलाकारों, विद्वत जनों और यूनिट के लोगों को रविवार को नौका विहार रामगढ़ ताल (टूरिस्ट प्लेस), गोरखपुर में ज़मीन के बजाय जल और नभ के मध्य  क्रूज पर आयोजित भव्य समारोह में सरस्वती सम्मा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय कवयित्री प्रतिभा गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना,राष्ट्रीय कवयित्री एकता उपाध्याय द्वारा स्वागत गीत ,डॉ.राम कृपाल राय,नीरज श्रीवास्तव एवम ई.मिन्नत गोरखपुरी द्वारा गीत प्रस्तुत कर किया गया।
       सरस्वती सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि  मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर डा.सुधाकर पाण्डेय,  इंटरनेशनल निदेशक डॉ.सुर्य प्रकाश पाण्डेय, धराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरिओम पाण्डेय, ने  फ़िल्म निर्देशक सत्य प्रकाश सिंह,वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर डा०विनय श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र०के पाठ्यक्रम समिति सदस्य शिक्षाविद डा०एहसान अहमद फ़िल्म कलाकार, गोरखपुर जर्नलिस्टस प्रेस क्लब के महामन्त्री मनोज यादव, कृपाशंकर राय,नागेन्द्र कुमार,राजन सिंह सूर्यवंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय अपना समाज पार्टी ,फ़िल्म अभिनेत्री मुस्कान, वर्तिका पटेल,डॉ.नीरज गुप्ता, डा.अमरनाथ जायसवाल,डॉ. अमिताभ पाण्डेय,अविनाश शुक्ला, गुरुबाबा, नीरज बाबा ,गौतम पाण्डेय, असिमिद,डॉ. रागिनी पाण्डेय,राजेश मिश्रा यस सी,मनीष सिंह,समीर पाण्डेय,मिनहाज सिद्दकी,प्रशांत पाण्डेय,सदानंद पाण्डेय,स्वेतिमा,गीता पाण्डेय,नीरज श्रीवास्तव,इमरान  आ सुमन सिंह आदि को  अंगवस्त्र, मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
          कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख डॉ.सौरभ पाण्डेय ने धराधाम परिवार के  कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथियों एवं सीईओ डॉ.प्रेम प्रकाश पाण्डेय के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!