नैनीताल । कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के मुक्तेश्वर स्थित आवास पर तोडफ़ोड़ और आगजनी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुक्तेश्वर के थाना प्रभारी आसिफ खान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सतखोला निवासी सुंदरराम की ओर से इस मामले में तहरीर सौंपी गयी है। तहरीर के अनुसार सोमवार को अज्ञात लोग सलमान खुर्शीद के आवास पर आये और उन्होंने पहले तोडफ़ोड़ की और फिर आगजनी की घटना को अंजाम दिया। सम्पत्ति को कितना नुकसान पहुंचा है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। खान ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामले को लाया गया है। गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद की हिन्दुत्व को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से हिन्दुवादी संगठनों में रोष है।
खुर्शीद ने अपनी किताब में हिन्दुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन बोको हराम से की थी। तभी से वह हिन्दुवादी संगठनों के निशाने पर हैं। अभी हालांकि यह नहीं पता चला है कि यह घटना को किसने अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की हाल में प्रकाशित पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर गुस्साए लोगों द्वारा नैनीताल तथा देहरादून में उनके आवास पर पथराव करने की आलोचना करते हुए कहा है कि हिंसा किसी को भी स्वीकार नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि जिस दल या संगठन के लोग हिंसा कर रहे हैं, वह गलत है और इसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के विचारों से खुद को तटस्थ रखते हुए कहा मैं उनके विचारों, उनकी शब्दावली या उनकी सोच से सहमत हूं कि नहीं हूं, इस बारे में बताने की यहां कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन किसी के कार्यों को लेकर हिंसात्मक कार्य करना, उसे धमकाना या जोर जबरदस्ती करना ओछापन है और यह सही मायने में उस पार्टी की चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करता है जिसका नाम लिया जा रहा है।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट