February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

कान में ईयरफोन लगा रेल की पटरी पर पब्जी खेल रहे थे 2 युवक, ट्रेन से कटकर मौत

 

कान में ईयरफोन लगा रेल की पटरी पर पबजी खेल रह थे 2 युवका, ट्रेन से कटकर मौत

          मथुरा।  उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जमुना पार थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर शनिवार सुबह ईयरफोन लगाकर मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेल रहे दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र ने बताया कि कासगंज-मथुरा रेल पटरी पर लक्ष्मीनगर के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों के कानों में ईयरफोन लगे हुए थे और उनके मोबाइल फोन पर पबजी गेम चलता मिला.
       जमुना पार थाना प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनगर के पास कासगंज-मथुरा रेलवे लाइन पर गौरव (16) एवं कपिल (18) के शव मिले. दोनों ही पास की कालिंदी कुंज कॉलोनी के निवासी थे और तड़के टहलने के लिए घर से निकल आए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के शवों के पास से उनके मोबाइल मिले हैं. इनमें एक के मोबाइल पर पबजी गेम चल रहा था. आशंका है कि पबजी गेम खेलते समय ही दोनों ट्रेन की चपेट में आए, घटना की जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!