अलीगढ़। थाना टप्पल क्षेत्र के गांव किशनपुर में 8 वर्षीय स्कूल की छात्रा का शव धान के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। छात्रा का शव मिलने की जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट़ठा हो गये।
Read More- दुल्हन निकली लूटेरी, शादी के तीन महीने बाद जेवरात लेकर फरार
बताते हैं कि रूबी पुत्री संजय घर से सुबह स्कूल के लिए टाइम पर गई थी। परिजनों के अनुसार दोपहर रूबी की दादी पशु के चारा लेने के लिए खेतों में गई तो कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे रूबी का स्कूल बैग तथा चप्पल मिला। बैग चप्पल को पहचान कर दादी अचंभित हो गई । उसने स्कूल ब घर पर जानकारी की तो रूबी कहीं पर न थी। काफी तलाश करने पर दोपहर एक बजे रूबी का शव धान के खेत में मिला। घटना की सूचना पर टप्पल थाना प्रभारी सी ओ खैर मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेजा। परिजनों की मांग है घटना की सीबीआई से जांच कराई जाए।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग