कानपुर। शहर के हैलट अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को बुढिय़ा कहना डाँक्टर को महंगा पड़ गया। डॉक्टर की शब्द ने गुस्साई बुजुर्ग महिला ने पहले तो जमकर हंगामा किया। इसके बाद महिला हेल्पलाइन पर डॉक्टर की शिकायत भी कर दी। मामला बढ़ता देख डाक्टर ने उसे समझाने का प्रयास तो जरूर किया लेकिन बुजुर्ग यहां भी नहीं रुकी और उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर भी दे दी। जिसके बाद मामले की जांच भी की जा रही है।
एलएलआर अस्पताल (हैलट) के ओपीडी ब्लॉक के आर्थाेपेडिक विभाग का है। जहां मंगलवार को स्वरूप नगर निवासी रेनू अपनी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां को दिखाने के लिए आईं थीं। बुजुर्ग महिला इलाज के लिए पहुंची थी। इस दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग को देख डाक्टर ने उन्हें बुढिय़ा कहकर बुलाया तो वह भड़क गईं, और परिसर में ही डॉक्टर के द्वारा बुढिय़ा कहने पर उन्हें भला-बुरा सुना दिया। बुजुर्ग महिला यही नहीं रुकी और डॉक्टर की शिकायत महिला हेल्पलाइन पर कर दी। साथ ही स्वरूप नगर थाने में तहरीर भी दी। मामला बढ़ता देख डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला से माफी मांगना ही उचित समझा जिसके बाद समझाने पर महिला शांत होकर चली गईं। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है। हैलट चौकी प्रभारी को जांच सौंपी है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन