March 13, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

7 सूत्रीय मांगों को लेकर सिसवा PHC पर धरने पर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी

   

7 सूत्रीय मांगों को लेकर सिसवा PHC पर धरने पर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी

    सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित प्रा0 स्वा0 केन्द्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कर्मचारी अपने सात सुत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है, यह धरना पूरे प्रदेश में चल रहा है।
 सात सुत्रीय मांग
1-समान कार्य, समान वेतन, 2- रिक्त पदों के सापेक्ष स्थानान्तरण, 3- रिक्त पदों पर समायोजन करना, 4- 7वां वेतन आयोग का लाभ एंव जाब सिक्योटी, 5- आउटसोर्स नीति, 6- बीमा पालिसी, 7- आशा बहुओं को नियमित करना।

7 सूत्रीय मांगों को लेकर सिसवा PHC पर धरने पर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी

      इस दौरान धरने पर रमेश कुमार विश्वकर्मा, अविनाश सिंह, प्रदीप चौरसिया, डॉ0 आशुतोष कुमार पटेल, आकाश निगम, डॉ0 नंदनी सिंह, शिवानन्द उपाध्याय, मनोज कुमार दूबे, प्राची, मधुसूधन, नेहा, किरण सिंह, शहनाज, जेबा सहित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!