March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

4 दिन से लापता था युवक, कुएं में मिला शव, मचा हड़कंप

   

4 दिन से लापता था युवक, कुएं में मिला शव, मचा हड़कंप

          बाराबंकी।  4 दिन पूर्व खोए हुए एक 15 वर्षीय युवक का गांव के पास कुएं में उतराता मिला शव, मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। वही गुमसुदा युवक की तलाश पुलिस द्वारा की जी रही थी।
       लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेरा कनकू गांव निवासी रामचंद्र का पुत्र रोहित कुमार उम्र लगभग 15 वर्ष जो 9 दिसंबर को खेत गया था जो वहां से वापस नहीं आया काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों ने स्थानीय थाना लोनी कटरा पर गुमशुदगी दर्ज करा कर युवक की तलाश कर रहे थे। आज सूचना मिली की गांव के पास कुएं में एक शव उतरा रहा है। तभी वहां शव को शिनाख्त कपड़ो से रोहित कुमार पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई सूचना पर लोनीकटरा पुलिस ने पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकालकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वही शव देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं क्षेत्र में तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रहे हैं जैसे युवक की हत्या कर फेंके जाने की आशंका ज्यादातर लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है।
        वही थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि जाँच चल रही मेडिकल रिपोर्ट आये तब कुछ कहा जा सकता है।
                  

error: Content is protected !!