November 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

25 रुपये लीटर सस्ता पेट्रोल कैसे पाएं? ये हैं आसान तरीके

             

25 रुपये लीटर सस्ता पेट्रोल कैसे पाएं? ये हैं आसान तरीके

रांची । स्कीम के तहत पात्र लोगों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी एक महीने में 10 लीटर पेट्रोल तक के लिए ही मिलेगी. यानी झारखंड के टू-व्हीलर यूजर हर महीने पेट्रोल पर 250 रुपये तक की सब्सिडी के हकदार होंगे. सरकार यह पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेगी.।
   झारखंड सरकार 26 जनवरी से टू-व्हीलर्स के लिए पेट्रोल पर सब्सिडी देने जा रही है. योजना की शुरुआत से पहले सरकार जरूरी तैयारियों में लगी हुई है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को पहले कुछ जरूरी काम करने होंगे. इस सब्सिडी स्कीम का लाभ उठाने के दायरे में आने वाले लोगों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  ने इसके लिए गुरुवार को  ऐप लॉन्च किया. झारखंड के राशन कार्डधारक योजना का लाभ उठाने के लिए इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ वैसे राशन कार्डधारकों को मिलेगा, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का फायदा मिल रहा है.  राज्य सरकार की इस योजना की खूब तारीफ की जा रही है. इससे गरीब आबादी को महंगे पेट्रोल से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. स्कीम के तहत पात्र लोगों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी एक महीने में 10 लीटर पेट्रोल तक के लिए ही मिलेगी. यानी झारखंड के टू-व्हीलर यूजर हर महीने पेट्रोल पर 250 रुपये तक की सब्सिडी के हकदार होंगे. सरकार यह पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेगी। स्कीम का लाभ हर किसी को नहीं मिलने वाला है.
   राज्य सरकार ने इसके लिए कुछ शर्तें तय की है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड जिनके पास है, उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर का दर्ज होना भी जरूरी है. सब्सिडी सिर्फ उन्हीं टू-व्हीलर्स के लिए है, जो झारखंड में रजिस्टर्ड हैं. सब्सिडी का पैसा वाहन मालिक के खाते में जाएगा. इसके लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस का होना भी जरूरी है.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले  ऐप को खोलें या वेबसाइट पर विजिट करें.
अब आपसे राशन कार्ड और आधार नंबर भरने के लिए कहा जाएगा.
ये सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
आप जैसे ही ओटीपी सबमिट करेंगे, वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.
लॉगइन करने के लिए यूजर आईडी में राशन कार्ड नंबर डालें.
परिवार के मुखिया के आधार नंबर का आखिरी आठ अंक पासवर्ड होगा.
लॉगइन करने के बाद राशनकार्ड में अपना नाम चुनें.  इसके बाद गाड़ी का नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर सबमिट करें.
वेरिफिकेशन हो जाने पर आपका नाम जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास पहुंच जाएगा.
अब हर महीने आपके खाते में पेट्रोल की सब्सिडी जमा होते रहेगी।

error: Content is protected !!