लखनऊ । उत्तरप्रदेश में पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी को रद्द कर एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करने,संविदा कर्मियों पेरा टीचर,पंचायत सहायक,रोजगार सहायक, प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा नियुक्त कार्मिक आदि को नियमित करने सहित कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर देशभर के 60 लाख राज्य कर्मचारी 23 व 24 फरवरी, 2022 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे।
यह निर्णय अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ (एआईएसजीईएफ)के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में लिया गया।यह बैठक नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस)और संविदाकरण के खिलाफ बेंगलुरु में संपन्न दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के तुरंत बाद आयोजित की गई।महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव ए.श्रीकुमार ने बताया कि हड़ताल की व्यापक तैयारियां शुरू करने के क्रम में 20 दिसम्बर को शाम 5 बजे अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक होगी।
इस बैठक में सभी राज्यों से कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।उक्त जानकारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.पी.सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन