March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

10 वर्षीय बालिका की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश, फांसी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

10 वर्षीय बालिका की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश, फांसी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

             देवास । गत दिवस देवास जिले के खातेगांव में दस वर्षीय बालिका की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है। आरोपित को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग को लेकर गत दिवस सैंकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। इन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर त्रिलोचन गौड़ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। स्वजन को लोगों की तरफ से आर्थिक मदद भी मुहैया कराई गई। इसके बाद भी रैली के रूप में निकले और एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि आरोपित पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए ताकि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके।

error: Content is protected !!