कोडरमा। कोडरमा में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. इसके बाद मृतक के माता-पिता और चाचा-चाची के बीच विवाद हो गया जिसके बाद शव तकरीबन 10 घंटे तक घर में ही पड़ा रहा.
विकास ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की थी. सुबह करीब 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया था. मृतक के माता-पिता और चाचा-चाची के बीच विवाद हो गया जिसके बाद शव तकरीबन 10 घंटे तक घर के आंगन में ही पड़ा रहा. विवाद की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि, मृतक शख्स करीब 18 वर्षों से अपने माता-पिता से अलग चाचा-चाची के साथ रह रहा था. रविवार की शाम जब घर में कोई नहीं था, तब विकास ने जहर खा लिया. चाचा-चाची ने उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसके बाद मृतक की चाची ने पुलिस को फोन किया और शव का अंतिम संस्कार कराने में सहयोग मांगा. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर मामले का हल निकाला, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार हो सका.
चाचा-चाची के घर में हुई युवक की मौत के बाद माता-पिता भी मौके पर पहुंचे. माता-पिता अंतिम संस्कार से पहले जो सामान बेटे ने खरीदा था उसकी मांग करने लगे. उन्होंने सामान मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही. हालात ऐसे बन गए कि, सामान के बंटवारे को लेकर कई घंटों तक दोनों परिवारों के बीच विवाद चलता रहा.
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट