गोरखपुर। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में हज़रत मखदूम सैयद अशरफ़ जहांगीर सिमनानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स-ए-पाक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। क़ुरआन ख़्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की गई। उलेमा-ए-किराम ने हज़रत मखदूम अशरफ़ की ज़िन्दगी व खिदमात पर रोशनी डाली। हज़रत बाबा सैयद ताजुद्दीन मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह व हज़रत शाह वलीउल्लाह मुहद्दिस देहलवी रहमतुल्लाह अलैह को भी याद कर इसाले सवाब किया गया।
क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हाफ़िज़ सद्दाम हुसैन ने की। नात व मनकबत हाफ़िज़ महमूद रज़ा क़ादरी और एमादुद्दीन ने पेश की।
उर्स में मुफ़्ती अख्तर हुसैन मन्नानी (मुफ़्ती-ए-शहर), कारी सरफुद्दीन, मौलाना रियाजुद्दीन क़ादरी, सूफी निसार अहमद, कारी कासिम, मौलाना इदरीस निज़ामी, हाफ़िज़ अबू अहमद, अनस, अरशद, फैयाज, अमजद, अली हुसैन, तलहा, नियाज, अबरार, इमाम हसन सहित तमाम शिक्षकों व छात्रों ने शिरकत की। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। मिठाई बांटी गई।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन