सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद में विकास के नाम पर होने वाले कार्यों में धांधली रूकने का नाम नही ले रही है, अब तो हाल यह है कि मोटे बालू यानी मोरंग की जगह पीले रंग वाली बलुआ मिट्टी को सफेद लोकल बालू में मिला कर मोरंग बनाने का खेल शुरू हो गया है और अधिकारी भी इसे मोरंग मानने से पीछे नही है , ऐसे में विकास के नाम पर यहां खुली लूट मची हुयी है।
सिसवा नगर के सब्जी मंडी तिराहे पर नाली का कार्य शुरू हो रहा है, जिसके लिए पीले रंग वाली बलुआ मिट्टी और सफेद लोकल बालू गिराया गया है, जिसे एक साथ मिला कर मोरंग बना दिया जाएगा, जब कि निर्माण के मानक में यह बालू है ही नही, निर्माण कार्य मे मोटे बालू लगना है, इस तरह खुलेआम निर्माण कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है, वही इंजिनियर साहब तो हर विकास कार्य को सही कहते है ऐसे में एक बार उन्हे भी मौके पर पहुंच कर जरूर देखना चाहिए कि वास्तव में क्या मानक के अनुसार कार्य हो रहा है या फिर मानक की धज्जियां उड़ायी जा रही है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग