February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है

   

हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है

      नई दिल्ली  । देश के लाखों घरेलू हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नागर विमानन मंत्रालय ने अब सभी फ्लाइट में खाना-पीना, न्यूजपेपर जैसी सुविधाएं देने की एयरलाइंस को इजाजत दे दी है।
    गौरतलब है कि सरकार ने इस साल 15 अप्रैल को उन सभी फ्लाइट में खान-पान के वितरण पर रोक लगा दी थी जो दो घंटे या उससे कम अवधि के होती हैं। मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को सभी फ्लाइट में बिना किसी रोकटोक के इसकी इजाजत दे दी है। देश में कोरोना केसेज में भारी गिरावट और बड़ी संख्या में लोगों के टीकाकरण को देखते हुए यह निर्णय सरकार ने लिया है।
    नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक अब एयरलाइंस फ्लाइट में पैसेंजर्स को फूड खान-पान के अलावा न्यूजपेपर जैसे रीडिंग मटीरियल भी उपलब्ध करा सकते हैं।
   मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि डोमेस्टिक रूट पर फ्लाइट्स चला रहे एयरलाइंस अब बिना किसी उड़ान अवधि की रोक-टोक के प्लेन में खान-पान सेवाएं दे सकते हैं। आदेश के मुताबिक एयरलाइंस अब न्यूजपेपर, मैगनजी जैसे रीडिंग मटीरियल भी प्लेन के अंदर वितरित कर सकते हैं।

error: Content is protected !!