December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

स्टार पाकर खिल उठे विद्यार्थियों और टीचर्स के चेहरे

स्टार पाकर खिल उठे विद्यार्थियों और टीचर्स के चेहरे

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेन्द्री स्कूल में आज बच्चों को उनके अध्यापक / अध्यापिकाओ सहित सम्मान सूचक स्टार व कैश देकर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय में कक्षाओं के आकास्मिक जाँच के दौरान जिन कक्षाओं के विद्यार्थी पूर्ण स्कूल ड्रेस व अनुशासन में पाये जाते हैं तो उन्हें एक स्टार मिलता है और इस तरह दश और पच्चीस स्टार होने पर उस कक्षा के विद्यार्थियों को कक्षा अध्यापक/अध्यापिका सहित स्टार व कैश देकर सम्मानित किया जाता है।

वर्ष ( सत्र2021 -2022) में सम्मानित किये गये कक्षाओं में कक्षा 3,4,5,6 7 ,8 तथा कक्षा 11 के अधिकतम वर्गों के बच्चे शामिल रहे। इस स्टार बितरण के अवसर पर ग्राउण्ड फ्लोर इंचार्ज व अंग्रेजी अध्यापक प्रेम सागर चौबे ने पुरस्कार पाये सभी बच्चों को विशेष रूप से सम्बोधित कर उन्हें हार्दिक बधाई दी।
इसके बाद 11 के पुस्कृत बच्चों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ये बच्चे उम्र के उस नाजुक पड़ाव पर होते हैं जहाँ कुछ शरारत स्वाभाविक है लेकिन पूरे वर्ष भर ये बच्चे पूर्णतः स्कूल यूनिफार्म में रहे, अनुशासन का पालन किये इसलिए ये सभी बच्चे और इनके कक्षा अध्यापक अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र बधाई के पात्र हैं क्योंकि सफलता मजबूत व दृढ़ इरादों पर निर्भर करती है।
इस स्वर्णिम अवसर पर शिक्षा जगत के गुरू कहे जाने वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ० ए०जोसेफ तथा प्रबंधक श्रीमती विंसी जोसेफ ने संयुक्त रूप से बच्चों व अध्यापकों/अध्यापिकाओं के इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह ,अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र,स्वर कोकिला राधा वर्मा, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे,टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,अनिल पांडे, अरुण श्रीवास्तव, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, मनीष श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, रविन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, प्रह्लाद प्रसाद, अनूप रौनियार ,ओम प्रकाश वर्मा ,वीरेंद्र त्रिपाठी ,रंजना तिवारी,मंजरी गुप्ता, सिनसी पीटर,ए०बी०वाई० सर, मेलविन सर, अधीरा मैम, आशा मिस, आशा सुकुमारन ,श्रीदेवी, नीरज मद्धेशिया, नितेश श्रीवास्तव व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!