Seven day crazy kids summer camp started at Sterling Public Senior Secondary School, inaugurated by manager NB Pal
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द में सात दिवसीय क्रेज़ी किड्स समर कैंप का उदघाटन प्रबन्धक एन0बी0 पाल ने फीता काटकर किया।

इस कैंप मे बच्चों को विज्ञान प्रयोग, रोबोट बनाना,स्पोकेन इंग्लिस, कम्प्युटर शिक्षा, सांस्कृतिक नृत्य, खेल और कौशल गतिविधियों आदि की शिक्षा दी जाएगी। प्रधानाचार्य पी0के0 स्वेन ने कहा की इस तरह के कैंप के आयोजन से बच्चों को कक्षा के पाठ्यक्रम से हटकर कुछ अलग सीखने को मिलेगा।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक चन्द्रशेखर पाल सहित एकता मिश्रा,संजय सिंह, शिवकुमार, रवि गिरि, आशीष, अफजल खान, सत्या, मधुमिता,सुजीत आदि शिक्षक एंव कर्मचारीगण उपस्थित थे।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग