गोरखपुर। वैक पीपुल काउंसिल द्वारा अयोजित वर्चुवल बापू सेवा सम्मान 2021 में धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख गौरखपुर निवासी सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय सहित 21 लोगों को बापू सेवा सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान वैक पीपुल कॉउन्सिल के प्रमुख डॉ.विजय डी बजाज एवम डॉ. ज्योति दियावर द्वारा देश विदेश के प्रमुख समाजसेवियों को उनके द्वारा किये जा रहे सतत सेवा के लिये दिया गया है।
सम्मान के क्रम में प्रो. डॉ. जसबीर सिंह अमेरिका, डॉ.नंदिता पाठक, डॉ.शीला डी शर्मा, डॉ. निरंकार एन तिवारी, डॉ. मारियो सी.लुसेरो फिलिपींस डॉ. संदीप गन, एड. डॉ नूपुर धमीजा, डॉ बिपिन परदेशी, जिग्नेश गांधी, डॉ करिश्मा सरकार, डॉ केल्विन मॉर्गन घाना, अंब प्रो. बुहारी इसा नाइजीरिया, मिस्टर टोनी जेसुराज, सोशल सर्विस गिल्ड (संगठन), बॉस्को यूथ कर्नाटक (संगठन), डॉ. कल्पना सतीजा, एचआरएच प्रिंसेस डॉ.जोविलिन एस्पालाब्रा फिलीपींस डॉ.अली एडम अलवकील स्वीडन, एड. डॉ रमेश खेमू राठौड़, अंब.डब्ल्यूआरएच डॉ. पी. नित्या को अंतरराष्ट्रीय बापू सेवा सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है। गोरखपुर जनपद के अन्तर्गत कौड़ीराम ब्लाक के ग्राम पंचायत भस्मा निवासी सोमनाथ पाण्डेय के पुत्र डॉ. सौरभ पाण्डेय, प्रमुख धरा धाम इंटरनैशनल पूरी दुनिया में सर्वधर्म सद्भाव की स्थापना हेतु सतत प्रयत्नशील है। डॉ पाण्डेय को मिले सम्मान पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
डॉ.सौरभ पाण्डेय की इस उपलब्धि पर डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय ,डॉ.प्रेम प्रकाश डॉ. रामकृष्ण शाह, राजा भाऊ सेठ,डॉ. राम कृपाल राय,डॉ. एहसान अहमद,डॉ. अमिताभ पाण्डेय,त्रियोगी नारायण पाण्डेय,जसपाल सिंह,जगनैंन सिंह नीटू,शाह मुजीब ,डॉ. विनय श्रीवास्तव,धरा गवर्नर डॉ. शम्भू पवार,डॉ निक्की शर्मा, सेराज अहमद कुरैशी, सोमनाथ पाण्डेय,डॉ. करिश्मा मानी,सत्य प्रकाश सिंह गौतम पाण्डेय,ई.मिन्नत गोरखपुरी,डॉ. करिश्मा मानी कृपा शंकर राय,रत्नाकर त्रिपाठी,डॉ. रागिनी,गुरु, समीर ,असिमिद ,नीरज आदि बड़ी संख्या में लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन