December 3, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 4 युवतियों के साथ दो युवकों को दबोचा

          महासमुंद।  छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सरायपाली के भंवरपुर रोड स्थित अटल आवास में 4 युवतियों के साथ 2 युवकों को रंगरेलियां मनाते हुए पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार युवकों में सभी रायपुर के हैं, जो सरायपाली के अटल आवास में अय्यासी कर रहे थे।
      सरायपाली पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक भंवरपुर रोड स्थित अटल आवास क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सूचना मिली थी, जिसकी तस्दीक करने के बाद पॉजिटिव इनपुट मिली। पुलिस को इस बात की भनक मिल गई थी कि संदिग्ध गतिविधियां देह व्यापार से संबंधित है, लिहाजा आरोपियों को रंगे हाथ पकडऩे की योजना के तहत दबिश दी गई।
    पुलिस ने बताया कि अटल आवास में 4 युवतियों के साथ दो युवकों को दबोचा गया। सभी आपत्ति जनक हालत में मिले। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चारों युवतियां और दोनों युवक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस इस मामले में और जानकारी एकत्र कर रही है। इनके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है।

error: Content is protected !!